Breaking News

फोर्टिस हैल्थकेयर ने किया मैंटल हैल्थ के क्षेत्र में विस्तार

https://www.pioneerhindi.com/storage/article/1XiJ2xN9jJIhbqbgBmx1Iw0DEw4D1kkDySaHa5MZ.jpg

गुरुग्राम/ नोएडा: फोर्टिस हैल्थकेयर ने भारत में मेंटल हैल्थकेयर के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराते हुए युनाइटेड वी केयर के सहयोग से आज ‘अदायु माइंडफुलनैस’ के लॉन्च की घोषणा की है। अदायु, एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हैल्थ सॉल्यूशन है जो दुनिया में सबसे एडवांस वर्चुअल साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड के साथ उपलब्ध है। इस पहल के चलते, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद ली गई है और अदायु के मेंटल हैल्थ विशेषज्ञों की प्रशिक्षित टीम कहीं भी लोगों तक इसे सुलभ बनाने के लिए समर्पित है। यह शानदार पहल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में फोर्टिस हैल्थकेयर की प्रतिबद्धता दर्शाती है और साथ ही, देशभर में मेंटल हैल्थकेयर सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने की इसकी भूमिका पर भी जोर देती है। 

डॉ. आशुतोष रघुवंशी, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोर्टिस हैल्थकेयर ने फोर्टिस मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के बारे में और जानकारी देते हुए कहा, “फोर्टिस हैल्थकेयर मानसिक स्वास्थ्य के विषय को हैल्थकेयर की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है, यह एक ऐसा प्रयास है जिसके लिए हम पिछले करीब एक दशक से काम कर रहे हें। आज हमने एक समर्पित मेंटल हैल्थकेयर वर्टिकल ‘अदायु माइंडफुलनैस’ को लॉन्च कर इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। यह नई पहल न सिर्फ मेंटल हैल्थ के क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने की हमारी प्रतिबद्धता की सूचक है बल्कि साथ ही, ‘युनाइटेड वी केयर’ के साथ हमारी पार्टनरशिप में एआई का मेल कराकर हमारी इनोवेटिव एप्रोच का भी परिचय देती है। यह गठबंधन मेंटल हैल्थ सेवाओं के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव लाएगा और लोग एक बटन दबाकर ही इन्हें प्राप्त कर सकेंगे। यह हैल्थकेयर टैक्नोलॉजी में प्रगति तो है ही, साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से सामाजिक शर्मिंदगी को दूर कर देशभर में जरूरतमंदों के लिए इन्हें मुहैया कराएगी। इस तरह की उल्लेखनीय पहल कर हम हैल्थकेयर डिलीवरी में सुधार लाकर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाते हैं।”

ताज़ा समाचार

Categories