Breaking News

टाटा मोटर्स ने अत्‍याधुनिक रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया

http://www.pioneerhindi.com/storage/article/dbJkN5QZchFLlTRhiWmPsQFiKRNfsDgnkUDLaO9H.jpg

फरीदाबाद/ पलवल: ऑटोमोबाइल बनाने वाली, भारत की अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज दिल्‍ल‍ी के पास अपनी पाँचवी रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) का उद्घाटन किया है। यह संवहनीय यातायात को बढ़ावा देने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। इस सुविधा का नाम है आरई.डब्ल्यूआई.आरई. - रीसायकल विद रेस्पेक्ट और इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने किया है। यह अत्‍याधुनिक सुविधा पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाती है। यह हर साल ऐसे 18,000 वाहनों को सुरक्षित तरीके से खोलकर अलग कर सकती है, जिनका जीवन समाप्‍त हो चुका हो। जौहर मोटर्स के साथ भागीदारी में विकसित आरवीएसएफ सारे ब्राण्‍ड्स के यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को जिम्‍मेदार तरीके से स्‍क्रैप कर सकती है। यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि जयपुर, भुवनेश्‍वर, सूरत और चंडीगढ़ में पहले खुल चुकीं आरवीएसएफ की शानदार सफलता के बाद आई है। इस प्रकार कंपनी ने संवहनीय पहलों को बढ़ावा देने के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।  

इस महत्‍वपूर्ण लॉन्‍च पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स यातायात के भविष्‍य को आकार देने के लिये नवाचार और संवहनीयता में आगे रही है। हमारी पाँचवी स्‍क्रैपिंग सुविधा का लॉन्‍च होना संवहनीय पद्धतियों और वाहनों के जिम्‍मेदार निपटान को ज्‍यादा सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। स्‍क्रैप से वैल्‍यू बनाना चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिये हमारी सोच के मुताबिक है। यह ऑटोमोटिव की संवहनीय पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिये सरकार के प्रयासों में योगदान भी देता है। यह अत्‍याधुनिक सुविधा वाहनों के जिम्‍मेदार तरीके से निपटान में नये मापदण्‍ड तय करेगी। यह सभी के लिये अधिक शुद्ध एवं संवहनीय भविष्‍य का रास्‍ता खोलेगी।’’

ताज़ा समाचार

Categories