Breaking News

देसी कट्टा व जिंदा रोंद के साथ आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

http://www.pioneerhindi.com/storage/article/uEpH0Kvu4GDyvuJxJYfzZXfjqOYkQghLIr8rCbSO.jpg

फरीदाबाद : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्ग दर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमजद उर्फ अंगल गांव कुरैशीपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव कुरैशीपुर के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना धौज में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी व वाहन चोरी के 14 मुकदमें, 2 अवैध हथियार के, 2 पीओ के तथा 1 मामला स्नैचिंग के मामले एनआईटी, सेक्टर-8, सारन, सेन्ट्रल, कोतवाली, मुजेसर, सेक्टर-31 शहर बल्लबगढ़ तथा पलवल के होडल में दर्ज है। आरोपी अभी करीब 3 महिने पहले अवैध हथियार के मामले में जमानत पर आया था। आरोपी देसी कट्टे को किसी वारदात को अनजाम देने के लिए अलीगढ़ में किसी अज्ञात व्यक्ति से 8000/-रु में वारदात को अनजाम देने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

ताज़ा समाचार

Categories